
संभल। बहजोई मे नोडल अधिकारी डॉ. विरास यादव ने बहजोई में टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर चल रहे बगैर रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है जांच में 5 अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित चल रहे थे ऐसे अस्पतालों को सील किया गया। नोडल अधिकारी डा. विरास यादव ने अस्पताल को सील करते हुए संचालक से जवाब तलब किया है।
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों पर कार्रवाई होते देख हड़कंप मच गया टीम ने अवैध रूप से चल रहा है बी०वी०आर नर्सिंग होम व मन्नत हेल्थ केयर सेंटर व अलीगढ़ चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर को सील कर दिया है
बहजोई में स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी मे बिना चिकित्सा प्रमाण पत्र के चिकित्सा कार्य कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग को काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी लेकिन विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा था वही डीएम मनीष बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ब नोडल अधिकारी डा. विरास यादव ने अपनी टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाया और कार्रवाई की संभल में सैकड़ों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से अस्पताल चल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है बताया जाता है कि इन अस्पतालों में ना तो प्रशिक्षण प्राप्त पैरामेडिकल कोई स्टाफ भी नहीं होता है अनट्रेंड स्टाफ से मरीजों की देखभाल कराई जाती है जो कि काफी हद तक एक लापरवाही का सबब बनती है।
शकील भारती ब्यूरो चीफ


