बदायूं। के थाना बिनावर क्षेत्र में दिन के लगभग 04.30 बजे रिपोर्टर शिवेन्द्र यादव अपने गाँव नदौलिया से बिनाबर को आ रहे थे रास्ते में बिनाबर से थोड़ा पहले कस्बे की तरफ से तेजी से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिस के फलस्वरूप रिपोर्टर गम्भीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गए, उन्हें कस्बे में ही डा. के यहाँ भर्ती कराया जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे तत्काल थाना बिनाबर पुलिस के कान्स्टेवल मोहित ने गम्भीर रूप से घायल रिपोर्टर से पूछताछ की, थाना बिनाबर के प्रभारी निरीक्षक अजब सिंह को कई बार सूचना दी गई लेकिन बह घटना स्थल पर नहीं पहुंचे रिपोर्टर सुरेंद्र का कहना है कि घटना छोटी हो या बड़ी यदि पुलिस समय रहते तत्परता से जांच करें तो कोई भी बड़ी अनहोनी से निपटा जा सकता है । उन्होंने क्षेत्राधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी इस सम्बन्ध में बात की थाना बिनावर के प्रभारी का कहना है। कि यदि हमें तहरीर मिलेगी तो हम उचित कार्रवाई करेंगे पत्रकार शिवेंद्र की ओर से थाने को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
