बदायूँ। शहर में आज महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा को पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और पालिका चेयरमैन फातिमा रज़ा ने आरिफपुर नवादा स्थित बाल्मीकि मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बाल्मीकि समाज ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और चेयरमैन फातिमा रज़ा का पगड़ी व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। सभासदों का भी अभिनंदन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि का जीवन त्याग, समर्पण और सच्चाई का प्रतीक है। बाल्मीकि समाज बहादुर और वफादार रहा है, और सभी लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
इस मौके पर आबिद रज़ा ने दीपावली के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को बोनस देने का आग्रह किया, जिसे चेयरमैन फातिमा रज़ा ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज ने हमेशा मेरा साथ दिया है और मेरे चेयरमैन रहते उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
शोभायात्रा के मार्ग पर नगर पालिका द्वारा रेड कार्पेट बिछवाया गया, जो शहरभर में चर्चा का विषय बना रहा। साथ ही नेहरू चौक पर पालिका परिषद द्वारा कैम्प आयोजित कर पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार रोहिल, महामंत्री अरुण, संरक्षक अनिल विराट, कुक्कू लाल, शशिकांत, रमेश डी लाल, सुभाष, पूर्व सभासद नवीन विद्यार्थी, कालीचरन, रमेश बाबू, रविकांत, देव रिधम, महेश, बिपाशा सिंह, शिवम्, सचिन, मोनू, प्रशांत, गौरव, शशांक, अनिकेत, रोहित मेकलीन, अवनीश, सुजीत बाल्मीकि, सभासद अनवर खां, अबरार, नवेद सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


शकील भारती संवाददाता