बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

बदायूँ। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से संचालित संस्था काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


बाल अधिकारों पर जागरूकता फैलाने वाली प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बाल विवाह, बालश्रम, बाल शोषण जैसे विषयों पर चित्र बनाकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, बच्चों ने इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नारे और स्लोगन भी लिखे।


गुड टच-बैड टच व बाल विवाह के दुष्परिणामों पर जानकारी

कार्यक्रम में बच्चों को गुड टच और बैड टच, बाल विवाह के दुष्परिणाम, और समाज में प्रचलित कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने पर 1,00,000 रुपए का जुर्माना और 6 माह की सजा का प्रावधान है।


सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर

बच्चों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की जानकारी देने या सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098, 112, 181 एवं 1090 पर कॉल किया जा सकता है।


प्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन, विद्यालय का समस्त स्टाफ, एवं संस्था से काउंसलर मनाली राठौर तथा प्रोग्राम मैनेजर गंगा सिंह उपस्थित रहे।

  शकील भारती सबंदादता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *