बदायूँ।के घंटाघर के पास 1 अगस्त दिन शुक्रवार को रात्रि 10:00 बजे के लगभग खंडसारी निवासी बाहर हुसैन के चाकू मार कर लहू लोहान कर दिया था जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली
पुलिस ने बाहर हुसैन को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती कराया था वहां से हालत गंभीर देखते हुए बाहर हुसैन को बरेली रेफर कर दिया था जहां 4 दिन के उपचार के बाद बाहर हुसैन की मौत हो गई परिवार वालो जब बहार हुसैन की मौत की सूचना मिली तो उसके परिवार के लोग मोहल्ला खंडसारी से निकलकर छ: सडका पर आ गए और पुलिस से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे
पुलिस ने 1 अगस्त को दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया था वहीं परिजन मांग कर रहे थे कि दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर रही है इसी बात को लेकर भीड़ खट्टी हो गई मौके पर
मृतक बाहर हुसैन का फोटो

पहुंची कोतवाली पुलिस व सीओ सिटी रजनीश कुमार ने मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया उन दोनों आयुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा
बताया जाता है कि बाहर हुसैन की 6 बहाने थी मां-बाप व उसकी बहनों का रोग होकर बुरा हाल है। और परिवार सदमे में है।
बता दें कि सदर कोतवाली के खंडसारी मोहल्ले में शुक्रवार देर रात बहार हुसैन को चाकुओं से प्रहार कर घायल कर दिया गया था। बहार दिल्ली में सिलाई के कारखाने में काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से उसे बरेली रेफर किया गया तो परिजन बरेली के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। मंगलवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। इस मामले में बहार के बहनोई मुजम्मिल हुसैन की ओर से फराज कुरैशी उर्फ सलमान, अकरम, तारिक व बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि अब परिवार वाले शानू नाम के युवक को भी वारदात में शामिल बता रहे हैं। बताया जाता है कि बहार हुसैन पांच बहनों में इकलौता था। वह दिल्ली में रहकर काम करता था। इसी से परिवार का खर्चा चलता था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 



शकील भारती संवाददाता