बिसौली पुलिस ने 22 लाख की अवैध शराब सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार

बदायूं । के थाना बिसौली के चंदौसी रोड पर अवैध शराब का ट्रक पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोक लिया उसकी तलाशी लेने पर पाया गया कि ट्रक में फर्नीचर लदा हुआ मिला ट्रक को बारीकी से देखने पर पाया गया कि उसके पीछे ट्राला में एक अलग से केबिन बाक्सनुमा बनाया गया था बिहार में शराब बंदी होने के चलते वहां हरियाणा की शराब को महंगे दामों पर बेचे जाने के उद्देश्य से ले जाई जा रही शराब को दो तस्करों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है।

269 पेटी शराब को एक ट्रक के ट्राला में अलग से बनाए गए बाक्‍स में छिपा कर ले जाई जा रही थी,जिले की स्वाट और बिसौली पुलिस ने शराब बरामद की दो शराब तस्करों को एक कार समेत गिरफ्तार किया हैं। ऊपर फर्नीचर रखा था जबकि नीचे शराब की पेटी पाई गईं । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। वहीं शासन के निर्देश पर नवरात्र और अन्य त्योहारों को लेकर शराब के खिलाफ दस दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को शराब की आवाजाही कच्ची शराब आदि  पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के चलते बिसौली कोतवाली पुलिस और जिले की स्वाट टीम कार्रवाई में लगी हुई थी। मंगलवार देर शाम स्वाट को सूचना मिली कि एक ट्रक बिसौली की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की जैसे ही ट्रक बिसौली चंदौसी रोड पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोक लिया। उसकी तलाशी लेने पर पाया गया कि ट्रक में फर्नीचर लदा तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा प्रांत की इंपीरीयल स्टाईल प्रीमियम ब्रांड की शराब बरामद हुईं। ट्रक को थाने लाकर जब सामान उतारा गया तो उसमें कुल 269 शराब की पेटी मिली

.वहीं इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी पकड़ा पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बिहार के जिला समस्तीपुर के थाना महीउद्दीननगर के गांव नंदनी निवासी जीवछ व जिला अलीगढ़ के थाना खैर के गांव चंदपुरा निवासी राहुल गौतम बताया। उन्होंने बताया कि वह लोग ऊंचे दाम में शराब बेंचने के लिए ट्रक में उसे छिपाकर ले जा रहे थे इस शराब की सप्लाई को बिहार बार्डर पर मिलने वाले सच्चिदानंद और रजत गुप्ता के सुपुर्द करना था। ट्रक में दो बड़े, चार छोटे सोफे दो लकड़ी के बॉक्स, एक सिरहाना बेड, तीन ड्रेसिंग टेबल, तीन अलमारी और तीन तिकोने शोकेश, एक दीवान भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ शराब अधिनियमम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी डॉक्टर ओ पी ने बताया है। इनके अन्‍य साथियों की भी तलाश की जा रही है। ने बताया स्वाट और बिसौली पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा है,इनके कब्जे से 269 पेटी जो करीब 22 लाख रुपये की है,बरामद हुई इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *