
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को किया सील
बदायूं। बिसौली के जीवन ज्योति अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रसव को आई महिला व उसके नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ते देख डॉक्टर व स्टॉफ अस्पताल के बोर्ड आदि हटाकर मौके से भाग गए। हंगामें की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम को भेजा।
बिसौली नगर के बिल्सी रोड स्थित मौर्य कॉलोनी के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर दो बजे शेखूपुरा निवासी अनुज अपनी पत्नी मनीषा को प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर को दिखाने लाये। परिवार वालों ने बताया कि डॉक्टर ने प्रसव में पांच-छह घंटे का समय देते हुए प्रसूता को भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा दिलाया।
रात आठ बजे डॉक्टर ने परिजनों से ऑपरेशन करने को बोला, जिसका परिवार वालों ने मना किया। डॉक्टर ने बच्चे को खतरे में बताते हुए जबरन जच्चा का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद प्रसूता को ब्लीडिंग होने लगी। हालत बिगड़ने पर अस्पताल के स्टॉफ ने खुद एंबूलेंस को बुलाया और प्रसूता को मुरादाबाद रेफर कर दिया।
मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई। साथ ही नवजात ने भी दम तोड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि डॉक्टर समेत स्टॉफ ने प्रसव के दौरान लापरवाही बरती,जिससे प्रसूता समेत नवजात की जान चली गई। परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। करीब एक घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा। हंगामें की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा काट रहे परिवार वालों को किसी तरह समझाकर शांत कराया।
जच्चा बच्चा की मौत की मौत का मामला डीएम निधि श्रीवास्तव तक पहुंच गया। डीएम की सख्ती के बाद हरकत में आए चिकित्सा विभाग ने बिसौली के जीवन ज्योति अस्पताल पर शिकंजा कसा है। बिसौली सीएचसी के अधीक्षक डॉ. निधिश कुमार गुप्ता ने एसीएमओ डॉ. श्रीमोहन झा व डाक्टर कौशल गुप्ता के साथ कोतवाली पहुंचकर नगर में अवैध रूप से संचालित जीवन हेल्थ केयर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मंगलवार रात को गांव शेखूपुरा निवासी मनीषा पत्नी अनुज को प्रसव के लिए जीवन हेल्थ केयर में भर्ती कराया था। जहां किसी अपंजीकृत अयोग्य झोलाछाप ने बिना किसी आवश्यक संसाधन के ऑपरेशन कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल एक किराए के मकान में चल रहा था। इस अस्पताल को किशनपाल और मशरूम खान द्वारा संचालित किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक एवं उनकी टीम ने अस्पताल से कुछ दवाइयां ,उपकरण बरामद किए है। इधर बिसौली तहसीलदार विजय शुक्ला और सीएमओ की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
-कल्पना जायसवाल, एसडीएम बिसौली
वर्जन,,,,,,,,,,
जीवन ज्योति हेल्थ केयर सेंटर को सील कर उसके संचालक के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। झोलाछापों के खिलाफ एक अगस्त से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
शकील भारती संवाददाता

