बदायूं में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बाबा साहब डॉ. बी .आर. अंबेडकर पार्क में जाकर समाजवादी के वरिष्ठ नेता डा.शकील अहमद ने डा.बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलो की माला चढ़ाकर लोगों हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी इस मौके पर डॉ शकील अहमद ने कहा बाबा अंबेडकर साहब
तथागत बुद्ध कभी भी युद्ध की बात नहीं करते थे सभी मानव समान है। विश्व में शांति का संदेश दिया कथा विश्व की समस्त जनता को भाईचारे की मिशाल कायम की है।
इस मौके पर उनके साथ मोर सिंह जाटव ने भी माला अर्पण की और उन्होंने कहा तथागत बुद्ध करुणा व दया के सागर है। जीवो पर दया करो बुद्ध का रास्ता सबसे श्रेष्ठ मार्ग है। इसे अपनाने से मानव प्रगति के रास्ते पर चलेगा । ताथा भारत भी प्रगति के रास्ते पर चलेगा इसे श्रेष्ठ धर्म बताया है। बाबा साहब ने भी बुद्ध की शरण में जाकर भारत को बहुत बड़ा और श्रेष्ठ संविधान दिया।