बदायूँ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कि श्रीमती मेघा चौधरी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड बदायूं की अध्यक्षता में जिला महिला अस्पताल बदायूँ में बड़े धूमधाम से बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों के माता.पिता को बेटियों के जन्म पर बधाई व उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया गया। समाज में व्याप्त बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने के लिए प्रेरित किया प्रधान मजिस्ट्रेट द्वारा बेटियों के माता.पिता को केक, बेबीकिट देकर सम्मानित किया गया और कन्या सुमंगला योजना की फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ0 इंदु कांत , श्रीमती प्रमिला गुप्ता , श्री अरविंद गुप्ता सदस्य किशोर न्याय बोर्ड और महिला कल्याण विभाग से बाल संरक्षण इकाई से श्री रवि कुमार संरक्षण अधिकारी, श्री भमरपाल सामाजिक
कार्यकर्ता महिला शक्ति केंद्र से श्रीमती ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती छवि वैश्य, श्रीमती रूचि पटेल जिला समवन्यक श्रीमती सपना जायसवाल चौकी प्रभारी वन स्टॉप सेंटर, श्री अरविंद कुमार वर्मा हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर उपस्थित रहे।विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
शकील भारती संवाददाता