बेमौसम बरसात से धान की फसल बर्बाद

मुलायम सिंह यादव किसानों के सच्चे हितैषी थे : राजेश कुमार सक्सेना

बदायूं । 10 अक्टूबर बहुजन किसान दल भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत आज चित्रांश नगर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह के निधन के कारण स्थगित कर शोक सभा की गई कैंप कार्यालय चित्रांश नगर में मासिक पंचायत का आयोजन होना था परंतु प्रदेश के पूर्व मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण स्थगित की गई शोक सभा में भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश

कुमार सक्सेना ने कहा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव किसानों के सच्चे हितैषी थे किसान आंदोलन को पहचानते थे किसानों से बात करते थे खेती-बाड़ी का उन्हें ज्ञान था उनके जाने से समाजवाद किसानों के लिए बहुत बड़ा रिक्त स्थान हुआ है इसकी भरपाई नहीं की जा सकती श्री सक्सेना ने कहा कई बार उनसे मिलने का सौभाग्य

प्राप्त हुआ बड़े ही सहज तरीके से वार्ता भी हुई है। उनसे मिलकर नहीं लगता था कि किसी बड़े नेता से बातचीत की जा रही हैं। आज उनके इस दुनिया से जाने का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होगा आज जैसे ही पता लगा श्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है तो कैंप कार्यालय चित्रांश नगर में बैठक को स्थगित कर दिया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हारून गोश नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू भीमसेन राजपूत नरेंद्र कुमार सक्सेना भूरे यादव वीरेंद्र पाली कमल कश्यप भारत कश्यप बबलू कश्यप अदनान कुरेशी शाहनवाज अंसारी तेज प्रताप सिंह ओमप्रकाश सिंह लालाराम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन के

जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंख धार ने अपने खेतों के बे मौसम बरसात भारी नुकसान के धान बाजरा बा सरसों की बर्बादी के चित्र डालकर उत्तर प्रदेश सरकार से किसानों को विशेष पैकेज दिलाने के लिए मांग रखी है उन्होंने कहा मैं आज पंचायत बदायूं में पहुंचने वाले थे परंतु पूर्व मंत्री के निधन के कारण पंचायत स्थगित हो गई इसलिए बदायूं नहीं पहुंच पाए परंतु आज के बाद किसानों का कर्जा पूरी तरह माफ करना किसानों को विशेष पैकेज देना किसानों की ट्रैक्टर की पाबंदी हटवा ना माननीय प्रधानमंत्री वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संज्ञान दिलाना होगा इसके लिए जिले पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

शकील भारती, संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *