बदायूँ । 6 अक्टूबर। ईद मीलादुन्नबी(बारावफात)और वाल्मीकी जयंती दोनां त्यौहार एक ही दिन है। 9 अक्टूबर रविवार को दोनों ही पर्वां का जुलूस निकलेगा। प्रशासन की ओर से त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। दोनों ही पक्षों के आयोजकों के साथ बैठकें की जा रही हैं। सभी धर्मां के लोगों की ओर से भी प्रशासन को भरोसा दिलाया जा रहा है कि हर साल की तरह इस बार भी पूरे अमन, मौहब्बत के साथ गंगा जमनी तहज़ीब
को बरकरार रखते हुए त्योहारों को मनाया जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, सिटी मज़िस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों व सम्बंधित अधिकारियों तथा सभी मज़बहों के धर्मगुरुओं व आयोजकों के साथ त्योहारों को अमन के साथ मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि सभी त्योहारों को अमन, मौहब्बत के साथ गंगा जमनी तहज़ीब का पैगाम देते हुए त्योहारों को मनाया
जाए। धर्मगुरुओं आयोजकों व मौजिज लोगों के द्वारा भी अफवाहों पर ध्यान न देने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह फैलाता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। शरारती तत्वों की बातों में बिल्कुल भी न आएं आपसी प्रेम और भाईचारा बनाकर रखें। सोशल मीडिया पर भी भड़काने में न आएं आत्म संयम और समझदारी से काम लें, ऐसी किसी भी पोस्ट का जवाब न दें और न ही इसे शेयर करें जो विवादित हो। अगर कोई व्यक्ति ऐसा काम करता है तो इसकी जानकारी तुरंत क्षेत्रीय पुलिस या वरिष्ठ अधिकारियों को दे सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी विवादित पोस्ट को शेयर करता है या उसमें कमेंट करता है, जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था वाधित होने की आशंका होती है, तो पुलिस उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी। बैठक में धर्मगुरुओं, आयोजकों व मौजिज लोगों की ओर से भी प्रशासन को भरोसा दिलाया जा रहा है कि हर साल की तरह इस बार भी पूरे अमन, मौहब्बत के साथ गंगा जमनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए त्योहारों को मनाया जाएगा।
डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों पर साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाए। कहीं भी जलभराब या गंदगी नज़र न आए। बिजली और पानी की आपूर्ति समय से नियमानुसार की जाती रहे। सड़कों के गढ्डों एवं झूलती विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर लें। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि सुबह जल्दी उठकर स्वंय सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लें। सभी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव मोड में रहें, जिसकी एक स्क्रीन थानों में भी लगाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए।