भाई ने की बहन की गोली मारकर हत्या

बदायूँ । के थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उघैनी के पास की घटना है । ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मोहब्बत करके शादी की गई थी इसी बात से मायके वाले नाराज थे । बताया जाता है। कि महिला के भाई ने अपनी बहन के गोली मार दी जो 8 माह की गर्भवती थी मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत

घोषित कर दिया घटना से इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मृतका के पति फइम ने अपने सालों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना लगभग दोपहर 2 बजे की है।ककराला के  गांव गौरामई निवासी फईम पुत्र जमील अहमद अपनी पत्नी को बदायूं से डॉक्टर के यहां दिखाकर वापस अपने गांव लौट रहा था बताया जाता है। कि दोनों ने 14 माह पहले मोहब्बत करके शादी की थी और अपना जीवन हंसी खुशी बीता रहे थे लेकिन मायके वाले इस निकाह से खिलाफ

थे । गांव उघैनी के पास पहले से घात लगाए बैठे 2 बाइक सवार पांच लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गये । फईम ने अपने सालों मुअज्जम व मुजीब व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *