भारतीय किसान यूनियन ने किसानों को कराई सदस्य ग्रहण

बदायूं। 11 जनवरी भागती य किसान यूनियन टिकैत सदस्य ता अभियान के तहत विकासखंड सलारपुर के गांव औरंगाबाद माफ़ी मैं दो दर्जन से अधिक किसानों को सदस्यता ग्रहण कर आई मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंख धार द्वारा स्वस्थ ग्रहण कराकर किया पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल प्रवक्ता राजेशशसक्सेना ने कहा भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए 40 किलो यूरिया खाद का कट्टा सौगात दी गई उसका बदला वोट से लिया जाएगा उन्होंने कहा गन्ना का रेट नहीं बढ़ाया गया ना ही गन्ना का भुगलान कराएगा गया है उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लेते कहां किसान की भलाई के लिए काम नहीं कर रहा है किसान की कोई भी राजनीतिक दल हितैषी नहीं वोट के सोदागर है गांव गांव जाकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं किसान की लूट से इनका कोई सरोकार नहीं है मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने कहाबदायूं लोकसभा क्षेत्र 1984 से प्रवासी जिले के बहार नेता राजनीतिक पार्टी सांसद के लिए थोप रही हैं बाहर का कोई भी प्रत्यासी बर्दाश नहीं करेंगे 40 सालों से बदायूं के बुरे हाल है इस बार बाहर के नेताओं का विरोध किया जाएगा चाये किसी भी दल का हो इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामाशंक र शंकर धार ने कहा हमारा किसी भी राजनीतिक दल से कोई लगाव नहीं है इस बार सांसद बहारी नेता के लिए चुनाव नहीं करेंगे दि सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के बुरे हालात उसको किसी भी सप्ताधारी दोगुना नहीं कराया चाहे जिसकी भी स सप्ता रही किसानों के साथ धोखा किया गया जिलाध्यक्ष ने कहा बैंकों में चक्रवर्ती ब्याज वसूला जरा विद्युत बिल पर मुकदमे लिखे जा रहे किसान परेशान घूम रहा है

राजनैतिक दल अपनी सीट के लिए गोटी फिट ट कर रहे उन्होंने कहा जब तक किसानो के साथ राजनेता संघर्ष नहीं करेंगे हम बर्दाश नहीं करेंगे सडकोपर उतरकर करे आंदोलन इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानों जुल्म हो रहे हैं अन्नदाता की फसलें गौवंश नष्ट कर रहे हैं पकड़ने का उनका कार्यक्रम सिर्फ कागजों पर सीमित है धरातल पर कोई भी गौवंश नहीं पकड़े गए उन्होंने

31 दिसंबर तक किसानो के खेत व सड़कों पर गौवंश दिखाई नहीं देंगे यह आदेश माननीय मुख्यमंत्री का था इस आदेश का उल्लंघन किया गया सरकार के साथ धोखा हुआ प्रशासन ने किया या किसानों के साथ सरकार ने धोखा दिया इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे आज जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजयपाल सिंह सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन पाल सिंह ठाकुर किशन पाल सिंह फैयाज खान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बदायूं से सोहेल हमजा की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *