
संभल । बहजोई मे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया । भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव ने किसानों की विभिन्न समस्याओं सेअवत कराते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ने का भुगतान समय से नहीं किया जाता उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि सुधार के नाम पर लाए गए तीन कृषि कानून जो कि काले हैं। उनको वापसी की मांग को लेकर अपने नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में विगत साथ महा
से गाजीपुर बॉर्डर सहित विभिन्न सीमा पर आंदोलनरत हैं। संभल के विभिन्न गांवों से गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण हेतु चंदौसी तहसील के किसानों से भूमि अधिग्रहण बैनामा कराया जा रहे हैं। जिसमें सरकारी लापरवाही बरती जा रही है । बाजार भाव से कम रेट से धन राशि दी जा रही है। जिससे किसानों में आक्रोश हो रहा है । इसके अलावा निजी नलकूप कनेक्शन लेने के लिए किसानों द्वारा वर्षों पूर्व आवेदन किए गए थे जिसमें समय-समय पर निजी नलकूप स्थापित करने के लिए शासन द्वारा ट्रांसफार्मर आदि उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन योजना में विभागीय कर्मचारी द्वारा घोटाला किया जा रहा है। घोटाले की जांच की जाए कृषि विभाग द्वारा अनुदानित कृषि यंत्रों व बीज आदि में व्यापक पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। किसानों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा कृषि विभाग में अनुदान निकालने वाले लोगों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इस मौके पर भारी तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
