बदायूं । भीषण गर्मी व प्यास को दृष्टिगत रखते हुये बदायू यूथस ने ज़िला एवम सत्र न्यायालय बदायू के मुख्य द्वार पर कैम्प लगाकर राहगीरों को पानी वितरित किया।
इस मौक़े पर राकेश मौर्य ने कहा कि पहली बार इतनी गर्मी देखीं है जनमानस त्राहि त्राहि करता नज़र आ रहा है परदेसी व लोकल के लोग पीने के। पानी को लेकर परेशान रहते हैं हैण्डपम्प की नगर में कमी है अधिक्तर हैण्डपम्प ख़राब पड़े हैं। सम्बन्धित विभाग ऑंखें मूँदे पड़ा है
संघ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा जन सेवा ही सर्वोपरि है
हम सबको अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करते रहना रहना चाहिये चार दिन के जीवनकाल में मानव व पशुओं की सेवा हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाती है बदायू यूथस ने हमेशा पर्यावरण व पशुओं एवम जनमानस के कार्य किया है। और सदैव तत्पर रहेगा यह प्याऊ कैम्प लगातार स्थान बदलकर चालू रहेगा हमें अपने घर व प्रतिष्ठान के आस पास प्यासे जनमानस व पशु-पक्षियों का ध्यान रखना चाहिये समय समय पर उनको पानी जैसी सुविधा से वंचित नहीं किया जाना चाहिये यह हमारी परम ज़िम्मेदारी है।
इस मौक़े पर तेज धूप में सेवादाता इंजीनियर इमरान अहमद, रिहान अन्सारी, खुशाल शर्मा, मो० अनवर, एड० मो० कासिम, सद्दन शाह, खालिद अहमद, दानियाल अतहर, हिमांशु पाठक, मनोज कुमार आदि ने मुख्य रूप से पानी का वितरण कराया