भूमि अधिग्रहण के विरोध में डीएम को सोपा भारतीय किसान यूनियन ज्ञापन

बदायूँ। 2 जनवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत सदर तहसील के बिनावर क्षेत्र में कॉरिडोर का विरोध करने के लिए जिलाधिकारी  को जमीन अधिग्रहण का ज्ञापन विरोध में दिया जिलाअधिकारी के कड़े तेवर जिला अधिकारी  मनोज कुमार सिंह और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना से

तीखी नोक झोंक हुई भारतीय किसान यूनियन ने कॉरिडोर का विरोध किया जिलाअधिकारी ने इसे विकास बताया और कड़े लेहजे मैं बात की किसान यूनियन के नेताओं ने कहा इस तरह नहीं करने देंगे भूमि अधिग्रहण जिला अधिकारी  मनोज कुमार सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से कहा हम नहीं कर रहे हैं।

जमीन अधिग्रहण सरकार द्वारा यह कार्य सोपा गया है पहले किसानों से एक मीटिंग रखेंगे वार्ता करेंगे उनके साथ कोई  इंसाफी नहीं होने देंगे

इस अवसर पर सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन पाल सिंह व औरंगाबाद माफी के पूर्व प्रधान फैयाज अली ने कहा तीन गांव की जमीन पर कॉरिडोर बन रहा है और तीनों गांव की जमीन की सर्किल रेट कफी अंतर है। इस तरह सदर तहसील के प्रशासन द्वारा भी किसानों के साथ धोखा किया गया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर ने कहा अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक है।

यह मोदी सरकार अंग्रेजों के ही द्वारा 18 97 98 वर्ष में भूमि अधिग्रहण कानून बनाया गया जिसमें सहमति पत्र की जरूरत थी परंतु आज तो अन्नदाताओं को जमीन से खत्म किया जा रहा है उनकी जमीन उद्योगपतियों के हवाले की जा रहे हैं। किसानों के लिए मजदूर बनाया जा रहा है इस तरह किसान वर्ग के लिए खत्म किया जा रहा है। इस बाबत हम यह संघर्ष किसी भी कीमत पर खत्म नहीं करेंगे चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देनी पड़े इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा सदर तहसील के घटपुरी औरंगाबाद माफी वथरा गांव की जमीन को लेकर इलाहाबाद के राष्ट्रीय शिविर में उठाया जाएगा बदायूं की धरती से बड़ा आंदोलन होगा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को बदायूं में बुलाया जाएगा इस अवसर पर कृष्ण पाल सिंह राहुल सिंह सुनील शर्मा शराफत अली मोहम्मद फैयाज अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *