
बरेली । 27 सितंबर भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत मंडला आयुक्त के कार्यालय पर आउट करने के लिए सुबह से ही बदायूं शाहजहांपुर, पीलीभीत, से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हरी टोपी धारी दामोदर पार्क में एकत्र हुए जुलूस की शक्ल में 2:00 बजे दोपहर के लिए मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कहलों प्रदेश प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना बा मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह जिला अध्यक्ष बदायूं पंडित रामा शंकर शंख धार
शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह पीलीभीत जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह के कुशल नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में मंडला आयुक्त कार्यालय पहुंचे मंडला आयुक्त के लिए चारों जिलों की केसीसी का कर्ज वसूली को रोकने के लिए कर्ज माफी के लिए बाप विद्युत सप्लाई के लिए बदायूं के उघैती बिसौली तक तारों की झज्जर व्यवस्था सही कराने के लिए मुख्य अभियंता के सामने कई मांगे रखी जिन्होंने
अधिशासी अभियंता बिसौली से फोन से बात की और शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें निर्देशित किया गन्ना उपायुक्त भी मंडल आयुक्त के कार्यालय पर पहुंचे सभी ने बारी-बारी से किसानों की समस्याओं को सुना मंडला आयुक्त महोदया ने सभी अधिकारियों के लिए किसानों की पंचायत में भेजा किसानों की सभी जिलों के लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं लिखित तौर पर दी भारतीय किसान यूनियन के
मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कह लो ने कहा मंडल के चारों जिला सूखा से ग्रस्त हैं अब बेमौसम बरसात में किसानों की फसलें चौपट कर दी हैं इसलिए सरकार द्वारा किन किसानों को मुआवजा दिलाया जाए किसानों का कर्जा माफ किया जाए तथा कर्जा वसूली रोकी जाए बा कटीले तारों पर रोक लगाने वाली सरकार खुले घूम रहे जानवरों की व्यवस्था कराएं ताकि किसानों की फसलों का नुकसान ना हो सके इस अवसर पर प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने कहा प्रदेशभर का किसान बहुत परेशान है उसे वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं गन्ना का भुगतान नहीं हो पा रहा है सरकार झूठी बातें करके
किसानों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसानों को डीएपी और यूरिया ब्लैक में मिल रही है तथा खाद के कट्टे के साथ और कुछ होता जा रहा है जिससे किसान किसी भी कीमत पर नहीं लेगा इस तरीके के लगेज लगाना अनुचित है श्री सक्सेना ने कहा बदायूं के बग्रेन तालाब पर जिला प्रशासन भू माफियाओं से मिलकर अन्याय कर रहा है 36 किसानों का 96 बीघा तालाब पर कब्जा जिला प्रशासन कर आए हुए हैं जिसके लिए बदायूं में 99 दिन धरना दिया गया परंतु प्रशासन सफेदपोश के दबाव में आकर अन्याय कर रहा है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर भू माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है 154 बीघा शासकीय तालाब पर भी फर्जी पट्टे पर भू माफिया कब्जा किए हुए हैं इस अवसर पर बदायूं जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंकर धार ने कहा उघैती विधुत घर की लड़ाई अंतिम दौर में पहुंच गई है विद्युत समस्याओं का निराकरण करके ही दम लेगी भारतीय किसान यूनियन नागेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष बृज किशोर मिश्रा मंडल सचिव शिवाजी मिश्रा संजीव अवस्थी संतराम कुशवाह राजन सिंह महिपाल सिंह यादव चौधरी सूरज सिंह उदल सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह चंद्रपाल शाक्य बाबू खा रईस अहमद ननकू समेत सैकड़ों की संख्या में बधाई हो के लोग अपनी अपनी पिक अप में भरकर आए थे पत्ते और पिकअप से भारी भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया।
शकील भारती संवाददाता







