बदायूं। सर्दी के इस मौसम में चोर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं सन्तोष गुप्ता पुत्र श्री विमलेश गुप्ता निवासी मोहल्ला बुद्धविहार कालौनी एफ०सी०आई० गोदाम के पास थाना सिविल लाइन बदायूँ के निवासी है 03.01.2025 को समय करीब रात्रि 9 बजे
अपने पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम मन्दिर राजस्थान यात्रा करने गये हुये थे कि 05.01.2025 को वह अपने घर रात्रि लगभग 11.30 बजे पहुँचा तो देखा की उनके मकान की लाईट बन्द पड़ी हैं और घर में अन्धेरा है। जैसे ही
मेन गेट खोला तो देखा की घर में सामन सब बिखरा हुआ पड़ा था और तिजोरी का लॉक टूटा हुआ था तिजोरी में रखा सामान सोने की चार अंगूठी, सोने की तीन चैन, पांच जोड़ी कान के झूमके, चांदे के सात सिक्के व बच्चों की पायल व पत्नी की पायल, दो जोड़ी खडुआ व सोने के दो पैन्डल व नाक की लौंग (बेसर) व
नकद कैस 10.,000/- रूपये तिजोरी से गायब थे। तब प्रार्थी नजदीकी पुलिस चौकी मण्डी समिति (केशव चौकी) गया तो वहाँ पर उस समय कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था तब 112 नम्बर पर फोन किया 112 नम्बर पुलिस मौके पर आयी उन्होने घटना
की वीडियो व फोटो लिये और थाने आने को कह दिया। घटना की जानकारी सुनील कश्यप पुत्र नामालूम निवासी घटना की जानकारी दी थी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। फिलहाल थाना सिविल लाइन को लिखित रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया है।