बरेली। जसोली स्थित मदरसा रहमानिया नूरिया में चल रहे कोरोना वैक्सीन शिविर में अब तक कुल 686 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पहले शिविर में 126 दूसरे में 176 तीसरे शिविर में 202 और शुक्रवार कक 182 लोगो के वैक्सीन लगाई गई। आज शिविर का उद्धघाटन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व क़ाज़ी-ए–हिन्दुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने सुबह 10 बजे किया। शिविर 4 बजे तक चला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक जिन लोगों ने वैक्सीन नही लगवाई है जो जल्द से जल्द लगवा ले। बिना डरे वैक्सीनेशन कराए। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने कहा कि उलेमा की अपील के बाद मुसलमान भी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवा रहे है। आगे कहा कि खतरा अभी टला नही है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उनको भी मास्क और दो गज की दूरी बना कर रखनी है। भीड़भाड़ में जाने से बचना है। शिविर आगे भी जारी रहेगा। आखिर में ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर आरएन सिंह का नासिर कुरैशी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से शाहिद रज़ा नूरी, डॉक्टर गुफरान खान, एएनएम दीपिका उपाध्याय, रीना यादव, आशा अनीता कश्यप, सीता, विशाल राय, अफ़ज़ाल कुरैशी, अमन मौर्या, ममता, हसन अंसारी आदि का विशेष सहयोग रहा।
