मदर पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

टीएसआई नासिर हुसैन ने बच्चों और चालकों को दिए सड़क सुरक्षा के संदेश

बदायूं। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मदर पब्लिक स्कूल, बदायूं में एक विशेष ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में टीएसआई नासिर हुसैन ने बच्चों, शिक्षकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सड़क सुरक्षा को जीवन का अहम हिस्सा बताया।

इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मी रमेश और कांस्टेबल धीरेन्द्र भी उपस्थित रहे।
टीएसआई ने स्कूल बस चालकों को विशेष रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन के आवश्यक दस्तावेज़ रखने, तथा ओवरस्पीड और मोबाइल के प्रयोग से बचने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि — “सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है, और नियमों का पालन कर ही हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।”

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवा खान, वाइस प्रिंसिपल दीपशिखा, एडवोकेट सैयद कासिम, शिक्षकों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *