बदायूं। मदीने की गलियों का दीदार हो जाए ऐसी ख्वाहिश हर मुसलमान के दिल में होती है। और जो दिल से अकीदा कर ले उसे अल्लाह ताला इस मुकाम पर जरुर पहुंचाता है। मक्का मदीने के दीदार करने के लिए लोग अल्लाह से दुआ करते हैं। लेकिन जाता वही है जिसको अल्लाह ताला बुलाता है।
उमरा से लौटे स्वाले चौधरी के वालिद हुजूर अहमद
सऊदी अरब मक्का मदीना की पवित्र यात्रा उमरा से लौटे हैं। स्वले चौधरी के वालिद हुजूर अहमद बदायूं आने पर उनका रिश्तेदार हुआ मोहल्ले के लोगों ने इस्तकबाल किया गया और उनसे मिलने वालों का उनके घर पर ताता लगा हुआ है। गंगा जमुनी तहजीब के लिए बदायूं प्रसिद्ध है। उसी कड़ी में उनसे मिलने पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार आशु बंसल एवं उनका पुत्र ,जहांगीर खान इन्सपेक्टर शाहिद खान, खुर्शीद चौधरी, हनीफ ,डॉ शहरोज अख्तर, इंतजार हुसैन ,सोहेल चौधरी ,नोमान अख्तर, कैफ़ी जैदी, जावेद चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।