
बदायूँ। जिला मलेरिया अधिकारी व मलेरिया निरीक्षक तनवीर सिंह, जीशान अंसारी एवं सनी कुमार के द्वारा ब्लॉक सलारपुर के ग्राम सादुल्लापुर भितारा में HWC हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षक किया गया HWC बंद पाया साथ ही ग्राम सादुल्लापुर भितारा के विद्यालय में सभी बच्चों को पैंपलेट वितरण के माध्यम से मलेरिया /डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया गया

मलेरिया निरीक्षकों द्वारा ब्लॉक सलारपुर के ग्राम शेरगंज का भी निरीक्षण किया गया साथ ही पाए गए मलेरिया धनात्मक रोगी का फालोप भी किया गया दोनो रोगियों को दवा खिलवाना सुनिश्चित किया गया एवं सम्पूर्ण ग्राम में सोर्स रिडक्शन किया गया जिसके अंतर्गत मलेरिया निरीक्षक
जीशान अंसारी द्वारा 6 व्यक्तियों को लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिया गया एवं तत्काल लार्वा नष्ट कराया गया मलेरिया निरीक्षक सनी कुमार एवं तनवीर सिंह ने 36 व्यक्तियों की RDT KIT से मलेरिया की जांच की गई समस्त ग्राम में गोष्ठियां करके पैंपलेट वितरण कर मलेरिया/डेंगू रोग से बचाव हेतु जागरूक किया गया ।
शकील भारती संवाददाता


