मलेरिया से बचने के लोगों को उपाय बताए गए

बदायूं । 23 फरवरी ग्राम नवाब नगला में फैमिली हेल्थ इंडिया परियोजना EMBED जिला समन्वय द्वारा भ्रमण किया गया जिसमें हमारे आशा और बीसीसीएफ़ द्वारा घरों में जाकर लोगों को मलेरिया से बचने की विभिन्न उपायों से अवगत कराया और समझाया कि हमें मलेरिया से बचने के

लिए घर के आसपास व घरों में गंदगी जमा नहीं होने देनी है टूटे-फूटे बर्तन सभी बर्तनों को खाली कर उल्टा रखें कहीं भी आसपास गंदगी जमा नहीं होने दें बच्चे बुजुर्गों को मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए किसी को बुखार आ रहा है तो उसकी जांच अवश्य कराएं क्योंकि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है और वह हमारे लिए घातक हो सकता है यह मच्छर दिन और शाम के समय ही काटते हैं इसलिए हमें बच्चे और

बड़ों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए साथ ही साथ में आसपास सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए और घरों में कूलर फ्रिज सभी को हफ्ते में सफाई करनी चाहिए इस तरह बच्चों और बड़ों को मच्छर जनित रोगों की जानकारी के प्रति बहुत उत्सुकता देखने को मिली और साथ में यह भी बताया कि वह यह जानकारी अपने आसपास के घर और पड़ोसियों तक पहुंचाएं ।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *