मल-जल प्रबंधन को लेकर की चर्चा व बनाई रणनीति

पालिका चेयरमैन ने सभासदों के साथ एफ एस टी पी का निरीक्षण किया

इस प्लांट के शुरू होने से शहर में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा

बदायूं। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने गुरुवार को अमृत योजना के अंतर्गत 32 के एलडी क्षमता वाले मल-जल प्रबंधन के बने प्लांट का सभासदों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा, जलकल अभियंता सतीश कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षण मोहम्मद तय्यब, सफाई एवं खादद्य निरीक्षक केशव गंगवार और सभासद रहे।

जिन्होंने मल-जल प्रबंधन के निर्मित प्लांट के संचालन के संबंध में चर्चा की। नियंत्रण के लिए सभी निजी सेप्टिक टैंक सफाई करने वालों को नगर पालिका परिषद में पंजीकरण कराया जाना चाहिए जो पालिका में पंजीकरण की कार्यवाही शुरू हो गई है। नगर पालिका चेयरमैन ने इसके लिए उप नियम बनाए और उसी के अनुसार उसका प्रबंधन करें।

साथ ही सरकारी आवास, संस्थागत सेप्टिक टैंक को खाली करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही शोधन संयंत्र को सुचारू रूप से संचालन के लिए रणनीति बनाये और उसके लिए टेंडर जारी करें। सभी सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र देने के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में वाल पेंटिंग के माध्यम से आम जनमानस में जन जागरूकता लाने की भी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। चेयरमैन ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से शहर में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर सभासद अनवर खॉ, ग्रीश शुक्ला, शाजमा, किशोर, राजीव नारायन रायजादा, किशोर कश्यप, नाजरीन, वाहिद अली, लियाकत अली खाँ, जीनत वी, प्रेमलता सिंह व जलकल लिपिक सचिन सक्सेना आदि मौजूद थे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *