महाकुंभ में पत्रकारों के साथ अभद्रता के बिरोध में ज्ञापन सोपा गया

 

बदायूँ।  महाकुंभ में पत्रकारों के साथ अभद्रता के बिरोध मे दोषी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ऐप्जा ने सौंपा ज्ञापन!

CRS शाहजहाँपुर-ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट ऐसोसिएशन ऐप्जा ने प्रयागराज महाकुंभ में वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऑन कैमरा अभद्रता करने, और प्रयागराज में लगातार पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा!

पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मीडिया को संवैधानिक तौर पर चौथा स्तंभ माना गया है जो सरकार की बात जनता तक और जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करती है, लेकिन वर्तमान में कुछ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस कर्मचारी मीडिया के साथ अभद्रता कर रहे हैं जिससे सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है! ऐसी स्थिति में मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए!

संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में सैकड़ो पत्रकार पहले खिरनी बाग रामलीला मैदान में एकत्र हुए जहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा और अभद्रता करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की साथ ही कार्रवाई न होने पर संगठन की तरफ से कठोर निर्णय लेने की चेतावनी दी!

कार्यक्रम में जिला महामंत्री विशनू दयाल कनौजिया, कुलदीप सिंह, अनुराग मिश्रा,अभिषेक गुप्ता, इमरान सागर, सुमित गुप्ता, मोअज्जम खान, मान्यता प्राप्त पत्रकार नीरज बाजपेई, कुलदेव मिश्र, अरविंद कनौजिया, अनुराग उर्फ राजू मिश्रा, फूल सिंह, सुमित दीक्षित, नवीन मिश्रा, गुड्डू, संजीव अग्निहोत्री, धीरज कुमार, हरिहरनाथ मिश्रा, अनुज अग्निहोत्री, दीपक मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजू कनौजिया, पवन कुमार, राजाराम गुप्ता, टिंकू कनौजिया, सहाना, संजीव बाजपेई, हरदेव शर्मा, पुष्पेंद्र भदोरिया, मनोज कुमार सिंह, सुमित कनौजिया, अवनीश कुमार, साबिर अली, रोहित कनौजिया, राकेश पाल, अरविंद गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, मुफीद खान, शोभित राठौर, अनुज कुमार राठौर, सत्य प्रकाश, पुनीत कुमार आदि सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *