बहजोई (संभाल) । सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के फेज-03 अभियान के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार, बहजोई में किया गया राज्यमंत्री उ.प्र.
सरकार श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी महिलाओं को सम्मान दिलाना व उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसीलिए इस मिशन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी संभल संजीव रंजन तथा पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्र मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के फेज-03 अभियान का
लाइफ प्रसारण देखा गया तथा जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाये गये जागरुकता अभियान में तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति जागरुक किया गया पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिस्र ने कहां की महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं । बहजोई के पुलिस लाइन में महिला थाना की भी स्थापना की जा चुकी है । महिलाओ को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत हो तो वह महिला थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल, अपर जिलाधिकारी संभल कमलेश कुमार अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, तथा जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।