
बदायूं। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला के मोहल्ला वार्ड नंबर 11 में एक युवक पर उसके ही ताऊ और परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित युवक महफूज को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि महफूज और उसके ताऊ लइक के बीच छत पर टिन शेड (लिटर) काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लइक उत्तेजित हो गए और अपने बेटों तथा अन्य परिजनों के साथ मिलकर महफूज को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हमले में लइक पुत्र इश्तियाक अहमद, ताऊ बिलाल पुत्र लइक, तथा शकील अहमद समेत अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
घटना के बाद महफूज के पिता अखलाक खान ने कहा की वह बेटे का इलाज कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक थाना अलापुर में नामजद तहरीर नही दी है। शीघ्र ही पुलिस को तहरी दी जाएगी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शकील भारती संवाददाता