मा ० सांसद आदित्य यादव ने किया गांधी ग्राउंड नुमाइश का उद्घाटन

विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे पूर्वमंत्री आबिद रजा

बदायूं लोक सभा के नवनिर्वाचित सासंद आदित्य यादव ने सांसद बनने के बाद नगर पालिका परिषद बदायूं की ओर से गांधी ग्राउंड में लगी नुबाइश का पहला उद्घघाटन किया । सांसद के साथ इस नुमाइश में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्वमंत्री आबिद रजा मौजूद रहे ।  यह चर्चा बनी रही कि सांसद आदित्य यादव ने सांसद बनने के बाद पहली बार उद्घघाटन किया है और आगे भी विकास कार्यों के

उद्घघाटन आदित्य यादव के द्वारा होते रहेगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आदित्य यादव सांसद बदायूं ने गांधी ग्राउंड में लगी नुमाईश में आए पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं व आई हुई जनता का सबसे पहले आभार प्रकट किया और कहा कि एकता विकास प्रदर्शनी आपस में भाईचारे की एक मिसाल है। उन्होंने कहा इस प्रदर्शनी का सभी लोग एक साथ मिलकर आनंद लें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद पूर्व मंत्री

आबिद रजा ने भी प्रदर्शनी में आए सभी साथियों व जनता को धन्यवाद दिया और साथ ही जनता को इस प्रदर्शनी में अपने परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसियों और मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर आनंद लेने को कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति फात्मा रजा ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सांसद आदित्य यादव , विशिष्ट अतिथि श्री आबिद रजा पूर्व मंत्री और प्रदर्शनी में आई जनता का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर ओमवीर यादव विधान सभा अध्यक्ष, अफसर अली खान प्रदेश सचिव सपा अल्पसंक्यक सभा, फरहत सिद्दिकी नगर अध्यक्ष सपा, संतोष काश्यव महिला सभा की अध्यक्ष,मोहम्मद मियां, कौसर अली खान, नवेद सभासद,

अबरार सभासद,अनवर खान, इन्दु सक्सेना,छोटू, बबलू ,अतुल यादव, मसरूर, नीरज राठौर, मिंटू, माजिद खान, महेश सक्सेना ,मुन्ने पहलवान,हारून,इसरार गद्दी, श्याम यादव, पप्पू प्रधान,कैंसर, नेत्रपाल यादव,अनवर खान, समी उद्दीन, हरीश शंखदार, मुख्तियार पूर्व प्रधान,अनीस सिद्दीकी, फहीम खान, युनुस अल्वी,सरवन कश्यप, डिम्पल, शकील, मुन्ने मुख्तियार शशांक यादव, फीरोज अंसारी, राजू यादव, हर्षित यादव , सलमान एडवोकेट, सलमान अकरम ,पप्पन पीरजी डॉक्टर आशू, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *