
बदायूं।
मीट, मछली-मांस विक्रेताओं के साथ-साथ ठेला, खोमचा और दुकानदारों से मिलावटखोरी के नाम पर धमकाकर वसूली किए जाने का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है। आरोप है कि खुद को फर्जी इंस्पेक्टर बताकर दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही थी। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के निर्देशन के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय सीएल यादव ने विभाग में तैनात बाबू शोएब खान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में दुकानदारों की शिकायतों, फर्जी इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने, स्वयं को इंस्पेक्टर बताने, तथा बिना अवकाश कार्यालय से अचानक गायब रहने जैसे गंभीर आरोपों पर जवाब तलब किया गया है।
सहायक आयुक्त सीएल याद ने बताया कि नोटिस जारी कर दिया गया है। जवाब प्राप्त होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने शहर की खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रिया त्रिपाठी को क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वर्जन : – सहायक आयुक्त सीएल यादव
एडीएम के निर्देशन में बाबू शोएब की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

शकील भारती संवाददाता