बरेली। दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी की ओर से दरगाह व मुम्बई रज़ा एकडेमी का प्रतिनिधि मंडल कैन्ट स्थित परगवा गांव पहुँचा। यहाँ पिछले दिनों ग्राम प्रधान हाफिज इसहाक रज़वी की हत्या कर दी गयी थी। गांव पहुँचे प्रतिनिधि मंडल ने मरहूम हाफिज इसहाक रज़वी की कब्र पर फूल पेश कर फातिहा पढी। इसके बाद रज़ा एकडेमी मुम्बई के चैयरमेन अल्हाज़ सईद नूरी व दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने नवनिर्वाचित प्रधान सकीना बी व परिवार को सात्वना दी। जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ये जीत हिन्दू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे की जीत है। साथ सकीना बी से उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो बिना किसी भेदभाव गांव की तरक्की के लिए हमेशा काम करेगी। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक हाफिज इश्हाक रज़वी के बच्चों को गिफ्ट देकर दुआ दी।
साथ से गौहर खान, मंज़ूर खान, मौलाना मोहम्मद रफीक़ (मुम्बई), जमाल इकबाल, मुस्तफ़ा रज़ा, मौलाना इमरान बरकाती, मौलाना सय्यद फुरकान, जुनैद मिर्ज़ा आदि लोग शामिल रहे।
