मोबाइल के दुष्प्रभाव से बच्चों को बचाएं


बदायूँः 22 नवम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत विद्यार्थी एवं मोबाइलः सोशल मीडिया का प्रयोग, सार्थकता, दुष्प्रभाव तथा बचाव के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन डायट ऑडिटोरियम, में सौम्या अग्रवाल, आयुक्त बरेली मण्डल बरेली एवं राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक, बरेली मण्डल बरेली की अध्यक्षता में जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओ.पी.सिंह, मुख्य विकास

अधिकारी केशव कुमार, अपर जिला जज शारिका गोयल के साथ आयोजित की गयी। कार्यक्रम में मोबाईल से होने वाले दुष्प्रभाव व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न विद्यालयों के विधार्थीयों द्वारा दी गयी।
मंडलायुक्त ने कहा कि बच्चों द्वारा सोशल मीडिया प्रयोग को लेकर सबके मन में चिंता है। बच्चों को सोशल मीडिया से दुष्प्रयोग रोकने के लिए स्वयं भी नियम बनाए। छोटे बच्चे अज्ञानता में घटनाएं कर बैठते हैं। बच्चों को जागरूक करके

मोबाइल प्रयोग पर कंट्रोल करना है। सब लोग मिलकर स्कूल एवं घरों में प्रयोग पर अंकुश लगाने के प्रयास करें। कहा कि ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन स्कूलों में भी किया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाली पीढ़ी सुरक्षित शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम लोगो को माता-पिता एवं अध्यापक की जिम्मेदारी को निभाते हुये मोबाईल व सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुये साइबर क्राइम की समस्याओं से बचाना है।
महानिरीक्षक, बरेली मण्डल बरेली ने कहा कि कार्यक्रम के  उद्देश्य की सार्थकता को लेकर सन्देश दिया गया कि इस स्तर की कार्यशालाओं का आयोजन जनपद के विद्यालयों में

कराया जायें। विद्यार्थी एवं मोबाइल सोशल मीडिया के प्रयोग एवं सार्थकता व दुष्प्रभाव के साथ उसके बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि बच्चें मोबाईल व सोशल मीडिया का उपयोग करते है किन्तु उनके दुष्प्रभाव को नही समझते है। कार्यक्रम में शानू यादव एस0आई0 साइवर थाना बरेली द्वारा बच्चों को गूगल फैमली लिंक ऐप, के माध्यम से आप अपने बच्चों की लोकेशन कैसे प्राप्त कर सकते है तथा साइवर क्राइम से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान पॉक्सों ई-बाक्स के माध्यम से कैसे कर सकते है जिसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर वी0के0 सिह अपर जिलाधिकारी (प्र0) अमित किशोर श्रीवास्तव एस0पी0 सिटी उपजिलाधिकारी सदर, समस्त क्षेत्राधिकारी बदायूँ बलराम कुमार परियोजना निदेशक श्वेतांग पाण्डेय जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव डी0सी0 मनरेगा डॉ प्रवेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वाती भारती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अभय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी, प्रीती कौशल संरक्षण अधिकारी, छवि वैश्य जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, राज कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक रेनू सिंह थानाध्यक्ष मुजरिया सहित समस्त थाना अध्यक्ष उपस्थित रहें।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *