
संभल । यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न, महाविद्यालयों में यातायात जागरूकता संगोष्ठी आयोजित करते हुए , यातायात प्रभारी द्वारा जनता महाविद्यालय जुनावई गुन्नौर में सभी से यातायात नियम पालन करने का अनुरोध किया यातायात नियम पालन करके ही हम सभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला

सकते हैं दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें हेलमेट दोनों सवारियों को लगाना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन तथा इयरफोन का प्रयोग ना करें, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाए तथा अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, वाहन चालक घुमावदार रास्तों तथा चढ़ाई के रास्तों पर ओवरटेक ना करें तथा रात के समय डीपर का प्रयोग करें
सभी को यातायात नियमों संबंधी शपथ दिलाई गई
इसी क्रम में शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज बबराला में छात्राओं को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा छात्राओं को अपने अभिभावकों तथा जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बताया गया
इसी क्रम मे मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी में यातायात विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी ने यातायात नियमों से संबंधित शपथ ली तथा यातायात नियमों से संबंधित एंड बिल पंपलेट वितरण किए गए।
शकील भारती, ब्यूरो चीफ




