संभल। बहजोई मे प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चला गया । रोडवेज बस स्टैंड बहजोई पर वाहन चालकों एवं परिचालकों टेंपो चालकों व प्राइवेट बस ऑपरेटरों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
एआरटीओ अमरीश कुमार ने
यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की उन्होंने कहा कि लोग यातायात नियमों का पालन करें पुलिस बराबर अभियान चलाकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है यदि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ेगा और उनके चालान काटने पड़ेंगे इस बात का ख्याल रखें की घर से निकलते वक्त बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाएं चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधे तेज गति से वाहन ना चलाएं वाहन चालकों को शपथ दिलाई गई तथा चालकों एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट वितरण कराए गए यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने इस्लाम नगर चौराहा बहजोई एवं संभल तिराहा चंदौसी पर भारी वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्राली ओं में निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की आत्मा शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।