संभल ।12 जून पुलिस अधीक्षक संभल के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के एमवी एक्ट के अंतर्गत 141 वाहनों के चालान किए गए तथा ₹39500 ऑनलाइन ऑफलाइन शमन शुल्क जमा कराया गया इसी अभियान के अंतर्गत
बदायूँ चुंगी चंदौसी से लेकर सिपाही लाल पेट्रोल पंप से नखासा चंदौसी मे रोड पर लगे अतिक्रमण को हटवाया गया तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई की रोड पर अपना सामान ना रखें तथा नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी ना करें सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया।