नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा के निर्देश पर चल रहा है व्यापक अभियान
बदायूं। आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में जलभराव की समस्या से बचाव हेतु युद्धस्तर पर नालों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा के निर्देश पर मुख्य सफाई निरीक्षक (CSFI) मोहम्मद तय्यब की निगरानी में यह कार्य किया जा रहा है।
छह सड़का से साहू धर्मशाला तक नालों की गहराई से सफाई
पालिका की ओर से छह सड़का से साहू धर्मशाला नाले तक तलीझाड़ सफाई कराई गई। दुकानों में होल कराकर भी नालों की भीतर तक सफाई की गई है ताकि बारिश के दौरान जलनिकासी में किसी प्रकार की रुकावट न हो।
सफाई में लगी जेसीबी मशीनें और कर्मचारी
लगभग 70 से अधिक छोटे-बड़े नालों की सफाई मशीनों और पालिका कर्मचारियों की सहायता से की जा रही है। दो जेसीबी मशीनें विशेष रूप से नाले से निकलने वाली सिल्ट को हटाने में जुटी हैं। सीएसएफआई तय्यब ने बताया कि जैसे ही नालों में पानी कम होता है, तीन दिनों के भीतर सिल्ट हटाने का काम शुरू कर दिया जाता है, ताकि नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
अभी तक इन इलाकों में हुई सफाई
अब तक जिन क्षेत्रों में सफाई की जा चुकी है, वे हैं:
बरेली रोड, मधुवन कॉलोनी, स्टेशन रोड, जवाहरपुरी पुलिस चौकी, माल गोदाम रोड, जफा की कोठी से टेलीफोन एक्सचेंज, ब्राह्मपुर, इमली चौक, कैलाश टॉकीज, छः सड़का, गोपी चौक, सराय फकीर, लालपुल होते हुए सोत नदी तक।
सतत निगरानी व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग
पालिका की टीम सफाई कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग भी इस अभियान में सहयोग प्रदान कर रहा है, ताकि शहर को जलजनित रोगों और जलभराव की समस्या से बचाया जा सके।