युवजन सभा के प्रदेश सचिव बने आमिर सुल्तानी

 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बदायूँ। नवनियुक्त समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाहजहांपुर के प्रभारी आमिर सुल्तानी का शहर मे इंजीनियर अंबर शब्बीर एवं आरिफ फरीदी के आवास पर स्वागत किया गया नौजवानों में अपने नेता के प्रति एक उत्साह देखने को मिला समाजवादी पार्टी ने 2022 के मद्देनजर पार्टी में युवाओं की सहभागिता बढ़ा दी है इसलिए बदायूँ निवासी आमिर सुल्तानी को प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। और उन्हें इसके साथ शाहजहांपुर जिले का प्रभारी भी बनाया गया है।
आमिर सुल्तानी के समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनने के बाद समाजवादी कहीं ना कहीं पूरे मंडल में और ज्यादा मजबूत होगी क्योंकि वह पूरे मंडल में अकेले युवजन सभा के प्रदेश सचिव हैं इस मौके पर आमिर सुल्तानी ने कहा के मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूरी वफादारी के साथ पूरा करूंगा और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जी के मिशन को कामयाब बनाऊंगा।

इस मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष मजहर उद्दीन एड0,उपाध्यक्ष सलीम अहमद,आरिफ फरीदी,अंबर शब्बीर, सालिम रियाज, वीरेंद्र जाटव,नितिन गुप्ता,जुनेद अहमद, समीर खान, एहसन जमील सिद्दीकी,डॉ सलमान कुतुब, रागीब अली,आसिफ शेख,तारिक उस्मानी, मुन्ना भाई,फैजुल साकिब, शमशाद सिद्दीकी,आदिल हुसैन,जुबैर आरिफ, हफीज अंसारी, शबाब उद्दीन, अख्तर हुसैन छोटू , आलिम वारिसी आदि मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *