बदायूं।गाजीपुर जमनिया विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक रहे ओमप्रकाश सिंह बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आदित्य यादव के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनकर बदायूं आए हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेता फखर अहमद शोबी के निवास पर देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि लोग आगामी 7 मई को बदायूं में होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विकास के नाम पर वोट करें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो विकास हुआ लेकिन मौजूदा सरकार में गरीब बेरोजगार किसान सभी परेशान हैं।