बदायूँ। टारगेट 41 के तहत दलित मुस्लिम साथ आएंगे कांग्रेस का राज लाएंगे के तहत कस्बा बगरैन में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यकविभाग के अध्यक्ष हाजी नुसरत अली की मौजूदगी में बैनर लगाकर पर्चा वितरण का काम किया गया लोगों को मुखातिब करते हुए हाजी नुसरत अली ने कहा आज पूरा हिंदुस्तान महंगाई की मार से परेशान है छुट्टा आवारा पशुओं से किसान परेशान है।
बेरोजगारी से युवा परेशान है। गैस की बढ़ती हुई कीमतों से दिन ब दिन रसोइयों में तले लगाते नजर आ रहे हैं व्यापारी वर्ग टैक्स की मार को झेल रहा है।
संविधान को मिटाने की नापाक कोशिश की जा रही है इसी के तहत कांग्रेस पार्टी टारगेट 41 के तहत दलित बस्तियों में
जाकर इस पैगाम को पहुंचाने का काम कर रही हैं। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यकविभाग विभाग के महासचिव डॉक्टर जीशान तहसील प्रभारी मुशायरा सैफी ब्लॉक अध्यक्ष अंसार अली जिला सचिव मनीष यादव जिला सचिव सदाकत अली मुख्तार मलिक गुड्डू खान कैफ़ खान गणेश वाल्मीकि मुन्नालाल सागर हरपाल सागर यशवंत जाटव बलवंत अफसर मुल्लाजी रहबर खान कैफ़ खान जुबेर अहमद अली सलमानी आदिकांग्रेस जन मौजूद रहे।