बदायूँ। यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा व अन्य की हुई मृत्यू को लेकर बदायू यूथस ने बताया ज़िला कार्यालय पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही भारत सरकार से मॉग की गई कि यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित देश में लाने की कार्यवाही करें! इस मौक़े पर अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि भारतीय छात्र-छात्राओ के साथ यूक्रेन व अन्य बार्डर पर जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह निन्दनीय है
मानवता को शर्मसार करने वाला कोई भी मानव नहीं हो सकता ! छात्रों के साथ दुर्व्यवहार निन्दनीय है हमारे देश की सरकार को सुरक्षित तौर पर वापसी की कार्यवाही करने के प्रयास को बढ़ाना चाहिये! इस मौक़े पर राजकुमार पाल, ख़ालिद अहमद, फ़िदा हुसैन, मुफ़ीस अहमद, ज़रीफ अहमद, अखलाक अन्सारी , नाज़िम खॉ, मोहसिन, विनीत माथुर, मुन्ने गाजी, रेहान अन्सारी आदि रहे।