यूनाइटेड नेशंस की टीम ने किया दौरा टीकाकरण की व्यवस्थाओं को परखा

सम्भल। यूनाइटेड नेशंस की राज्य स्तरीय टीम ने टीकाकरण सम्बंधी व्यवस्थाओं को परखा। वैक्सीन रखरखाव, लेबर रूम में नवजातों का टीकाकरण, कोल्ड चेन को बारीकी से देखा। सुधार के उपाय भी बताए।

यूनाइटेड नेशंस विकास कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अहमद अब्बास आग़ा, रीजनल प्रोगाम आॅफिसर प्रियांक सिंह शुक्रवार को सम्भल पहुंचे। उन्होंने वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल के साथ जिला अस्पताल की कोल्ड चेन,

लेबर रूम, टीकाकरण सत्र देखे। टीम ने बेहतर काम की सराहना की। बेहतर टीकाकरण, अच्छे वैक्सीन प्रबंधन और अन्य सुधार के लिए आईओ किरन बरनवाल और स्टाफ नर्स नीलम को मौके पर ही प्रशिक्षित किया।

राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिलाओं और नवजातों का टीकाकरण बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें सुधार के लिए प्रदेश भर में इस प्रकार के दौरे चल रहे हैं। सीएमएस डा. अनूप अग्रवाल और सीएमओ डा. तरन्नुम रजा के साथ फीडबैक भी साझा किया। यहां डाॅ. कुलदीप आदिम, डाॅ. पंकज विश्नोई, महेश गौतम, कपिल कुमार, शरीफ अहमद, फतेह सिंह, सुमित आदि मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *