यूविन पर रहेगी टीकाकरण की सूक्ष्म जानकारी


* कोविन की तर्ज पर भारत सरकार ने लांच किया नया पोर्टल
* प्रत्येक ब्लॉक से तीन लोगों को बनाया गया ट्रेनर
* 13 मार्च तक जिले में चालू हो जाएगा यूविन प्लेटफार्म

बहजोई (सम्भल)। कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कोविन पोर्टल को अपार सफलता मिलने के बाद भारत सरकार ने यूविन प्लेटफार्म तैयार किया है। इस पर नियमित टीकाकरण का रिकॉर्ड रहेगा। इस कड़ी में प्रत्येक चिकित्सा इकाई से तीन लोगों को प्रशिक्षित किया गया।

बबराला रोड स्थित एक होटल में यूविन को संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा ने कहा कि नियमित टीकाकरण की सूचनाओं को संकलित करने की दिशा में यूविन प्लेटफॉर्म मील का पत्थर साबित होगा। इससे गर्भवती महिला की जांच, टीकाकरण और डिलीवरी के बाद बच्चे के सभी टीकों का

सूक्ष्म रिकॉर्ड यूविन पर उपलब्ध रहेगा। एसीएमओ डा पंकज विश्नोई, डा संतोष कुमार ने विभिन्न स्तरों पर यूविन का महत्व बताते हुए उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा कुलदीप कुमार आदिम ने बताया कि बताया कि यूविन को लेकर भारत सरकार बहुत गंभीर है। इसलिए इसको 13 मार्च तक लॉन्च किया जाना है।राजस्थान से आए यूएनडीपी के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डा सुप्रतिम विश्वास ने यूविन का प्रारंभिक परिचय कराने के साथ उसकी उपयोगिता बताई। उन्होंने प्रैक्टिकल के जरिए विस्तार से यूविन का प्रशिक्षण दिया।

वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अरशद रसूल ने विभिन्न स्तरों पर रिपोर्ट डाउनलोड करने का तरीका बताया, ताकि आसानी से विश्लेषण किया जा सके। यहां डीपीएम संजीव राठौर, अरबाब मेहंदी, मुकेश शर्मा, प्रवीन कुमार, मु अनस, निसार खान, अरविंद कुमार, राहुल श्रोत्रिय, रफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *