
बदायूं में आम आदमी पार्टी ने प्रदेशव्यापी आवाहन पर जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह के नेतृत्व में मालवीय आवास गृह पर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बंपर ऑफर की कड़ी निंदा करते हुए विरोध जताया और राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख आपत्तियां:

1. शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी बोतल मुफ्त देने की योजना समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है।
2. यह योजना युवाओं में शराब की लत को बढ़ावा दे रही है, जिससे स्वास्थ्य और सामाजिक संतुलन प्रभावित हो सकता है।
3. राज्य में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बना हुआ है।
4. सरकार असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए समाज को नशे की ओर धकेल रही है।
ज्ञापन में रखी गई मांगें:
1. शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।
2. शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए और अवैध शराब कारोबार को खत्म किया जाए।
3. युवाओं को शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।
4. शराब के दुरुपयोग से उत्पन्न सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से इस योजना को तत्काल रद्द करने का अनुरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में अशोक सिसौदिया, मो. उमर, राकेश सौलंकी, अभिषेक सिंह, जरीना बेगम, सराफत, आसकीन, अजहर, आसिफ, मिलन कुमार, रमेश, रामप्रताप सिंह, यशमन, जोगिंदर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शकील भारती संवाददाता