योग: मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास का माध्यम — प्रभारी मंत्री गुलाब देवी

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बदायूं, 21 जून।
जनपद बदायूं में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर तहसीलों और ब्लॉकों तक व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलन व भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर योग दिवस का शुभारंभ किया।

प्रभारी मंत्री ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील करते हुए कहा कि “योग मानव के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने योग को भारतीय संस्कृति का आधार बताया और कहा कि “भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए योग को अपनाना आवश्यक है।”
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि “नियमित योग करने से शरीर व मन दोनों में नई ऊर्जा का संचार होता है।”

जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बच्चे व नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, बुजुर्ग व बच्चे उपस्थित रहे। सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र बना, जहां लोगों ने यादगार क्षणों को कैमरे में कैद किया।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *