रफ़ीकउद्दीन ब अहमद बलीखान ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

बदायूं ।25 अक्टूबर शहर कांग्रेस कार्यालय मोहम्मद जाहिद अली के आवास मोहल्ला सोथा पर शहर के मोहल्ला कमंग्रान के रफीक उद्दीन व कस्बा ककराला के अहमद अली खान ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए आज सदस्यता ग्रहण की
इस मौके पर शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी से समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी तेजी के साथ जुड़ रहे हैं यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी देश के हर गरीब के किसान के मजदूर के व्यापारी के महिला के दुख दर्द में साथ खड़ी है और बड़ी संख्या में लोग अब कांग्रेस पार्टी मैं आने को उत्सुक है
इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली ने कहा कि आज देश में जो नफरत का माहौल है महंगाई चरम पर है बेरोजगारी चरम पर है इन सब बातों से जनता त्रस्त होकर अब मन बना चुकी है कि 2024 में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाएगी

रफीक उद्दीन व अहमद अली खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हम पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ काम करेंगे और राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने में पूरी कोशिश करेंगे और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे बखूबी निभाएंगे
इस मौके पर प्रदेश सचिव सैयद जावेद जैदी शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, अहमद अमजदी, वसीम अली खान,शहर सचिव डॉक्टर जावेद मिर्जा, कल्लू अंसारी नईम खान,शकील खान,असरार फारुकी, अवनीश यादव, पप्पू, बृजेश कुमार, इकरार अलीआदि लोग मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *