
बदायूं। में रमजान का आखिरी जुमा अलविदा को रोज दारो के लिए अवतार पार्टी का कार्यक्रम रखा गया
मोहल्ला सराय कोहना मे रोजा खोलने के बाद नमाज अदा की और अल्लाह से दुआ मांगी रोजा इफ्तार का कार्यक्रम अनीस अहमद, रईस अहमद, शफीक अहमद, आसिफ भाई ,की
जानिब से किया गया। इस मौके पर अनीस अहमद में कहा कि वे हर साल पर उतारू हो रोजा इफ्तार कराते हैं लेकिन पिछले 3 सालों से लगभग कोरोना वायरस के चलते सर्वजनिक तौर पर अब तैयार पार्टी नहीं हो पाई थी इस बार बड़ी खुशी का मौका है अल्लाह ताला ने उन्हें यह मौका अता फरमाए है रोज दारो को हर साल रोजा खुलवाएं और ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की राह में खर्च करने का मौका मिले।
शकील भारती ब्यूरो चीफ


