
बदायूँ। 13 दिसंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के एनाटमी विभाग में 66 वर्षीय डॉ. आदर्श जौहरी, पुत्र स्व. ज्वाला शंकर जौहरी, निवासी जे.एस. मेमोरियल आदर्श पब्लिक स्कूल, पटियाली सराय, जनपद बदायूँ ने देहदान का संकल्प लिया।
एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुक्ताज हुसैन एवं लैब टेक्नीशियन/बॉडी इंजेक्टर श्री प्रमोद कुमार द्वारा देहदान हेतु पंजीकरण कराया गया। इस दौरान संकल्प पत्र भरवाकर डॉ. आदर्श जौहरी को देहदान से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी दी गई।
प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार के निर्देश पर उप-प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह ने डॉ. आदर्श जौहरी को देहदान संकल्प प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देहदान चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे भावी चिकित्सकों को अध्ययन और प्रशिक्षण का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने डॉ. आदर्श जौहरी के इस सराहनीय और प्रेरणादायी कार्य की प्रशंसा की तथा समाज से देहदान के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डॉ. एस.के. मिश्रा (आचार्य), डॉ. मनीष कुमार (विभागाध्यक्ष, बायोकेमिस्ट्री), डॉ. सुचेता यादव (विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी), डॉ. अर्जित गंगवार (सहायक आचार्य, एनाटमी), डॉ. पारूल सक्सेना (सहायक आचार्य, एनाटमी) सहित श्री पुष्पेन्द्र पाल, श्री टिंकू कश्यप, रूबी गुप्ता, श्री राकेश पाल आदि उपस्थित रहे।
शकील भारती संवाददाता