राजनीति अब सेव नहीं बल्कि तिजारत है _ राजेश सक्सेना

बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिकदल अब तिजारत दलबन गए हैं। राजनीति अब सेव नहीं रही बल्कि अब तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं। किसान इस समय कर्ज को लेकर लागत मूल्य को लेकर गन्ना मूल्य को लेकर खाद बीज को लेकर परेशान घूम रहा है। राजनीतिक दल अभी से गोटिया बिछाने के लिए गांव-गांव गली-गली शहर शहर घूम रहे हैं।

इन्हें किसान मजदूर मजलूम गरीब या जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है सिर्फ वोट के सौदागर है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा बदायूं जिला सन 84 से आयत नेताओं के हाथों हवाले कर दिया बदायूं का कोई भी वजूद वाला राजनीतिक दल बदायूं में किसी नेता को टिकट नहीं देता सन 84 से संसद सदस्य के लिए आयात किए हुए नेता सोपेजा रहे हैं। आज मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहां बदायूं के लोग आयत नेताओं का विरोध करने में परहेज कर रहे हैं। परंतु इस बार भारतीय किसान यूनियन इन आयात नेताओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा हम किसी भी राजनीतिक दल की वकालत नहीं करते परंतु बदायूं का दुर्भाग्य है बदायूं जिले में जिस तरह समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं उनका निराकरण इसीलिए नहीं होता क्योंकि स्थानीय नेताओं का वजूद खत्म किया जा रहा है आयत नेता सन 84 से हमें पड़ोसेजा रहे हैं इस बार बदायूं में संसद सदस्य के लिए इंडिया गठबंधन स्थानीय नेता के लिए टिकट नहीं देता है। तो जबरदस्त विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा हम भाजपा के उनकी नीतियों के खिलाफ है उन्होंनेएम एसपी पर कानून बनाने का मुद्दे को जुमला साबित कर दिया इस तरह झूठ और फरेब किसानों को धोखा दिया गया है इसलिए हम भाजपा से खिलाफ हैं

किसानों के हित में काम नहीं कर रही है सरकार केंद्र हो या प्रदेश दोनों ही सरकार किसानों के खत्म करने पर तुली हुई है उन्होंने कहा जिस तरह सम्मान निधि का प्रचार करने में कहीं ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है आज भी बदायूं के 73000हजार किसान दर बदर की ठोकर खा रहे हैं सम्मान निधि खाते में नहीं आ रही है इस तरह किसानों को परेशान करके सिर्फ आंकड़े बनने में है केंद्र व प्रदेश सरकार आज इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा बैंकों पर जिस तरह से किसानों को लूटा जा रहा है उन पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाया जा रहा है उनसे जो धन की लुटे जा रहे हैं किसान के लिए जिस तरह कर्ज माफी का प्रधानमंत्री जी ने प्रलोभन देकर उनके साथ धोखा किया है उसे धोखे का बदला लेने के लिए किसानको तैयार होना पड़ेगा जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा किसानों को अब सिर्फ कोई नहीं बचा सकता उनके लिए एकजुट होकर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की जरूरत है किसान अब सिर्फ अपनी लड़ाई खुद लड़े राजनेताओं पर भरोसा करना बेवकूफी से काम नहीं होगा राजनेता वोटो के सौदागर बन के अपनी तिजारत कर रहे हैं इस समय जाति धर्म में वोट बैंक तैयार किया जा रहा है। किसान का सिर्फ धर्म खेती है उसकी जाति बिरादरी भी किसान बिरादरी है जब तक किसानजाति धर्म में पड़ा रहेगा उसका शोषण होता रहेगा आज भारतीय इस किसान यूनियन की पंचायत में निर्णय लिया गया इस बार हम अपने संगठन के लिए गांव-गांव घूम कर मजबूती प्रदान करेंगे इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव, पप्पू सैफी, आरिफ गाजी, रामवीर भारती, भीमसेन राजपूत हीरा सिंह राजपूत ,अशोक सिंह राजपूत, श्याम पाल आर्य , सक्सेना जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना ,शीशपाल सिंह, चोब सिंह राजपूत, पप्पू सिंह यादव ,चरण सिंह यादव, ग्राम सिंह यादव, अनार सिंह यादव, कृपाल सिंह, समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *