बदायूँ । 18 अगस्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कलेक्ट्रेट स्थित वीवी पैट गौदाम को स्कैनिंग के लिए खुलवाकर बंद करा दिया है। यह ईवीएम 20 अगस्त को बरेली भेजी जानी है। इसके पश्चात उन्होंने उपजिलाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कार्यालय में बैठक आयोजित की।
बैठक में एडीएम ने पोलिंग सेंटर एवं बूथों के सम्बंध में उप जिलाधिकारियों से जानकारी ली। एसडीएम ज्योति शर्मा ने अवगत कराया कि बिसौली में कोई नया बूथ नहीं बनाया है, सिर्फ कुछ बूथों को मर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि बालवीर सिंह ने कहा कि सिर्फ कार्य करने के बाद बताया न जाए, बल्कि बूथों को मर्ज करने की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि अगर किसी बूथ पर आपत्ति
हो तो आपत्ति दाखिल की जाए, इसके लिए तीन दिवस का समय मिलना चाहिए। राजनैतिक दलों को बूथों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। एडीएम ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि जिन पोलिंग सेंटर पर बूथ के अनुसार वोटर कम हैं उनको मर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन बूथों की बिल्डिंग पुरानी हो चुकी हैं, उसे बदल लिया जाए। ज़रुरत पड़ने पर पोलिंग सेंटर भी कम किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल बूथों को दिखवा लें, कोई आपत्ति हो तो अवगत कराएं। इसके सम्बंध 23 अगस्त को बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि ज़रूरी नहीं कि पोलिंग स्टेशन व बूथों को कम ही कम करना है, आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाए भी जाएंगे जिससे कि किसी भी मतदाता को दो किलोमीटर से ज्यादा न चलना पड़े।