बदायूँ। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा मोहम्मद फहद साहब के साथ मंच साझा कर उनका स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रथम बार कासगंज आए थे ।
इस मौके पर कुंवर देवेंद्र सिंह यादव (जिला अध्यक्ष कासगंज), मसर्रत शेरवानी (पूर्व विधायक),परवेज जुबेरी (जिला अध्यक्ष एटा), अशरफ हुसैन (पूर्व अध्यक्ष सपा), बृजेश यादव (जिला अध्यक्ष युवजन सभा), राजवीर साहू (प्रतिनिधि चेयरमैन),वीरेंद्र जाटव, मोहम्मद हसन, अशफाक गाजी,गुड्डू गाजी,शाहरुख राज के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
