संभल । बहजोई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद संभल के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की गई । सम्भल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक रूप से विस्तृत से समीक्षा की गई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जनपदीय अधिकारी डीईआईसी प्रबन्धक श्री मनु तेवतिया द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय मंचासीन अधिकारियों को कराया कोविड-19 की विगत लहरों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मोबाइल हेल्थ टीमों के सदस्यों के योगदान की सराहना की गई।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने कार्यक्रम से संबंधित डाटा अध्यक्ष महोदय एवं प्रतिभागियों को दिखाया गया। जिसके अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक दृष्टि में, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीमों मैं मानव संसाधन की स्थिति, हेल्थ टीमों के सदस्यों के दायित्व, चिकित्सा अधीक्षकों के दायित्व, वर्तमान सत्र में विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के पश्चात मोबाइल हेल्प टीमों द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण का विवरण, विक्स रिपोर्ट अपलोड की स्थिति किशोर स्वास्थ्य मंच के आयोजन की तैयारी आदि स्लाइड के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई।
जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रिक्त पदों की पूरी जानकारी ली। साथ ही नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम हेतु उपलब्ध कराए जाने वाले सभी साधनों का भौतिक सत्यापन के लिए मोबाइल हेल्थ टीम के सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली।
नोडल अधिकारी द्वारा मोबाइल हेल्थ टीम के चिकित्सकों को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के मूल कार्य के साथ-साथ भ्रमण किये गये गांव में विफ्स कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग किये जाने, एचबीएनसी की मॉनिटरिंग, तथा विद्यालयों में जाने पर हैंड वॉशिंग प्रैक्टिस कराने, कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए गांव में क्लस्टर मीटिंग करने आदि के निर्देश दिए।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण के समय क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के पंजीकरण एवं संबंधित स्थान पर रेफरल के विषय में विस्तृत रूप से बताया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामजीलाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार विश्नोई डीईआईसी प्रबंधक मनु तेवतिया, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री के पी सिंह जिला लेखा प्रबंधक श्री शोभित कुमार चौहान आदि लोग मौजूद रहे।